मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नागपुर (भाषा) , शनिवार, 1 नवंबर 2008 (18:40 IST)

सीनियरों का सम्मान करेगा बीसीसीआई

बीसीसीआई
क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह नवंबर को खेल के प्रति योगदान के लिए सचिन तेंडुलकर वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली को सम्मानित करेगा।

टेस्ट मैच का आयोजन जामथा में विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) के नए स्टेडियम में किया जाएगा। वीसीए सूत्रों ने बताया बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार व बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के अलावा बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

तेंडुलकर को टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन का ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने और लक्ष्मण को 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों के एलीट क्लब में शामिल होने पर सम्मानित किया जाएगा। नागपुर टेस्ट लक्ष्मण का 100वाँ टेस्ट होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले गांगुली को अपना अंतिम टेस्ट खेलने के लिए सम्मानित किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि समारोह जामथा में वीसीए स्टेडियम के क्लब हाउस में शाम साढे़ सात बजे होगा।