शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सितारों ने किया आईपीएल से करार

ऑस्ट्रेलिया आईपीएल अनुबंध
ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व खिताब दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के चोटी के खिलाड़ियों और पाकिस्तान के आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई की 30 लाख डॉलर इनामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ अनुबंध कर लिया।

कप्तान पोंटिंग, उपकप्तान एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रयू साइमंड्स, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हैडन, माइक हसी, ब्रेट ली, नाथन ब्रेकन, ब्रॉड हैडिन, मिशेल जॉनसन, साइमन काटिच, जेसन गिलेस्पी और कैमरून व्हाइट उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो आईपीएल से जुड़ गए हैं।

आईपीएल ने अपनी पहली ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान के अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के लूट्स बोसमैन के साथ भी करार किया है।

लीग पहले ही न्यूजीलैंड पाकिस्तान श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के 29 खिलाड़ियों के साथ अनुबंध कर चुकी है।