गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ढाका (वार्ता) , सोमवार, 29 अक्टूबर 2007 (11:07 IST)

सिडोन्स ने बीसीबी कोच का प्रस्ताव स्वीकारा

ऑस्ट्रेलिया जैमी सिडोन्स बीसीबी कोच
ऑस्ट्रेलिया के जैमी सिडोन्स बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कोच बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

बीसीबी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि सिडोन्स ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। बयान में कहा गया है कि 43 वर्षीय सिडोन्स अनुबंध को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को ढाका पहुँचेंगे।

बयान में सिडोन्स के हवाले से कहा गया है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने बीसीबी का कोच बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जॉन डायसन का वेस्टइंडीज टीम के कोच का पद संभालने पर क्षोभ और आश्चर्य व्यक्त किया था।

डायसन को सिडोन्स और जिम्बॉब्वे के डेव हाटन के साथ बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कोच बनाने के लिए तीन नामों में शामिल किया गया था।