गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , सोमवार, 21 जनवरी 2008 (18:41 IST)

सिडनी विवाद के कारण जीते-हरभजन

सिडनी विवाद के कारण जीते-हरभजन -
भारत के स्टार स्पिनर हरभजनसिंह का मानना है कि सिडनी विवाद से टीम जोश में आ गई और यही पर्थ में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की सनसनीखेज जीत का प्रेरक बना।

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के खिलाफ कथित नस्लीय टिप्पणी पर तीन मैचों के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने वाले हरभजन ने कहा कि संकट की घड़ी में टीम एकजुट खड़ी थी और इसका नतीजा हम सबसे सामने हैं।

'द एज' ने हरभजन के हवाले से लिखा है जाहिर है यह बड़ा कारण था। क्योंकि जब कुछ इस तरह का होता है तो सबको लगता है कि उन्हें कुछ साबित करना है। उन्होंने कहा और मुझे लगता है कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के दौरान यह साबित कर दिया।

सिडनी टेस्ट के बाद भारत को काफी निराशा झेलनी पड़ी थी। इस मैच में मेहमान टीम को खराब अंपायरिंग और रिकी पोंटिंग तथा उनकी टीम के खेलना भावना के विपरीत व्यवहार से जूझना पड़ा।

लेकिन पर्थ में मिली जीत के बाद उत्साहित इस ऑफ स्पिन गेंदबाज ने कहा कि भारत एडिलेड में चौथे और अंतिम मैच में भी मेजबान टीम को हराने की क्षमता रखता है।

हरभजन ने कहा हमारी टीम एक इकाई है। चाहे हम हारें या जीतें हम सब एकजुट होकर करते हैं। हमारी टीम ऐसी है जो किसी भी दिन ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है और हम इस लय को एडिलेड में भी कायम रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा नंबर एक टीम को हराना हमेशा ही विशेष होता है लेकिन अब यह अहम है कि हम इस लय को बनाये रखें और एडिलेड में श्रृंखला को बराबर करें। एडिलेड में मेरा खेलना मेरे हाथ में नहीं है लेकिन मुझे इतना पता है कि हम जो भी टीम उतारें वह मैच जीतने में सक्षम है।

प्रतिबंध के खिलाफ हरभजन की अपील लंबित है जबकि वह खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। यह ऑफ स्पिन गेंदबाज हालाँकि पर्थ में नहीं खेला लेकिन उनकी नजरें एडिलेड में खेलने पर टिकी है।

टेस्ट श्रृंखला के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जॉन हेनसन हरभजन के मामले की सुनवाई करेंगे। अपनी अपील के बारे में टिप्पणी करने से इंकार करते हुए हरभजन ने कहा मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता।

उन्होंने कहा मैं चाहता हूँ कि संबंधित क्रिकेट इकाईयाँ इस मुद्दे से निपटें। मैं सिर्फ उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जो आगे आए और मेरा समर्थन किया। मैं टीम को भी धन्यवाद देता हूँ।

हरभजन का मानना है भारत ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला और वह हमेशा से ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा रहा है। उन्होंने कहा यहां ऐसी टीमें मौजूद हैं जो ऑस्ट्रेलिया को रहा सकती हैं और उनके खिलाफ खेलते हुए हमने हमेशा दिखाया है कि हम भी उन्हीं टीमों में से एक हैं।

उन्होंने कहा जब भी हम उनके खिलाफ खेलते हैं कभी एकतरफा मुकाबला नहीं होता क्योंकि हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हैं।