• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 5 मई 2012 (19:35 IST)

सात मई के बाद ही फार्म में लौटें युसूफ- इरफान

सात मई के बाद ही फार्म में लौटें युसूफ- इरफान -
FILE
दिल्ली डेयरडेविल्स के हरफनमौला इरफान पठान आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने भाई युसूफ के खराब प्रदर्शन से मायूस हैं, लेकिन उनकी ख्वाहिश है कि सात मई को यहां केकेआर के खिलाफ उनके मैच के बाद ही वह फार्म में लौटे।

इरफान ने कहा कि वह काफी विध्वंसक बल्लेबाज है और मैच का नक्शा बदल सकता है। वह बहुत जल्दी मैच के हालात बदल देता है। मैं चाहता हूँ कि वह जल्दी फार्म में लौटे, लेकिन केकेआर के मैच के बाद। युसूफ को केकेआर ने 21 लाख डॉलर में खरीदा, लेकिन अभी तक वह नौ मैचों में सिर्फ 48 रन बना सके हैं।

यहां एक प्रचार कार्यक्रम में आए इरफान ने कहा कि केकेआर के लिए यह अच्छा संकेत है कि युसूफ के फार्म में नहीं होने पर भी वे इतना अच्छा खेल रहे हैं। इरफान का मानना है कि केकेआर के खिलाफ दिल्ली को आत्ममुग्धता से बचना होगा।

उन्होंने कहा कि हम शीर्ष पर हैं और वे दूसरे स्थान पर हैं। वे अच्छा खेल रहे हैं और यह रोमांचक मैच होगा, लेकिन हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा। (भाषा)