सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिडनी (भाषा) , शुक्रवार, 6 जुलाई 2007 (16:51 IST)

सहायक कोच बनेंगे ग्राहम थोर्प

न्यू साउथवेल्स क्रिकेट ग्राहम थोर्प
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प को अगले सत्र के लिए न्यू साउथवेल्स क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है।

100 टेस्ट में 44.66 की औसत से रन बना चुके थोर्प न्यू साउथवेल्स द्वितीय एकादश के कोच भी होंगे।

क्रिकेट न्यू साउथवेल्स के मुख्य कार्यकारी डेविड गिलबर्ट ने शुक्रवार को कहा कि ग्राहम की नियुक्ति की घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। उनके जैसा अंतरराष्ट्रीय अनुभव रखने वाला खिलाड़ी हमारे युवा और प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

37 बरस के थोर्प ने कहा कि इससे उनके क्रिकेट कॅरियर का नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट 2005 में खेला था।