मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (18:48 IST)

सहायक कोच की नियुक्ति रिपोर्ट खारिज

सहायक कोच की नियुक्ति रिपोर्ट खारिज -
FILE
मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक वेबसाइट की रिपोर्ट को खारिज किया कि वह गेंदबाजी कोच जो डावेस की जगह सहायक कोच नियुक्त करने की योजना बना रहा है।

वेबसाइट के अनुसार गेंदबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए डावेस का अनुबंध बढ़ने की संभावना नहीं है।

बोर्ड सचिव संजय पटेल ने ‘क्रिकइंफो’ में छपी रिपोर्ट के बारे में पूछने पर कहा कि इस तरह की कोई योजना नहीं है और शुक्रवार को भुवनेश्वर में होने वाली कार्यकारी समिति की बैठक में इसके बारे में कोई बात नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि हमें कोच (फ्लेचर) से बात करके ही हालात का जायजा लेना होगा। भारतीय टीम इस समय दौरे (बांग्लादेश में एशिया कप में खेल रही है) पर है। पटेल ने इससे पहले सूचित किया था कि बोर्ड के अधिकारी कोच डंकन फ्लेचर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से विश्व ट्वेंटी-20 के खत्म होने के बाद बैठक करेंगे।

कोच और गेंदबाजी कोच और क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पेनी का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म होगा। ‘क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र का नाम नहीं बताते हुए कहा गया कि फ्लेचर और पेनी का कार्यकाल 2015 विश्व कप तक बढ़ाए जाने की उम्मीद है लेकिन भारतीय गेंदबाजों के विदेशों में हालिया लचर प्रदर्शन को देखते हुए डावेस को ‘अलविदा’ कहा जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार कि बीसीसीआई सूत्र ने पुष्टि की कि बीसीसीआई के ज्यादातर शीर्ष अधिकारी फ्लेचर और पेनी के काम से काफी खुश हैं। इसके मुताबिक- लेकिन 2011-12 में भारत के ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के खत्म होने के बाद टीम से जुड़े डावेस पर से बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों का भरोसा उठ गया है, क्योंकि भारतीय गेंदबाज विभिन्न हालात में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसके अनुसार कि बीसीसीआई डावेस की जगह गेंदबाजी कोच रखने पर विचार नहीं कर रहा है। गेंदबाजी कोच के बजाय भारतीय सहायक कोच की नियुक्ति पर चर्चा हो रही है।

बीसीसीआई के सूत्र ने खुलासा किया कि इस कदम से अब भारत में शीर्ष कोचों की उपलब्धता पर विचार किया जाएगा। (भाषा)