• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 4 मार्च 2010 (12:09 IST)

सहवाग के एक बाल रोपने में लगे 150 रुपए

बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग गंजे सिर डायरेक्ट हेयर इंप्लांटेशन
बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने गंजे सिर में एक बाल रोपने के लिए 150 रुपए खर्च किए हैं। पहले चरण में उनके सिर पर 4500 बाल रोपे गए हैं, जिस पर करीब छह लाख 75 हजार का खर्च आया है। इसके बाद उनके सिर के अगले हिस्से में अच्छी तादाद में बाल उग आए हैं। उनका हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले डॉ.अरिहंत सुराना का कहना है कि एक और चरण के बाद सहवाग के पूरे सिर पर बाल आ जाएँगे। सहवाग एशियन रूट्स की डायरेक्ट हेयर इंप्लांटेशन (डीएचआई) की तकनीक अपना रहे हैं।

बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि यह तकनीक बहुत ही सरल, दर्द रहित व सुविधाजनक है। पिछली जनवरी में मैंने डीएचआई तकनीक का सहारा लिया और अगले ही दिन श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो गया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तकनीक आपके रोजमर्रा के जीवन को कहीं से भी प्रभावित नहीं करती । छह-सात महीने में मेरे बाल उग आए हैं।

उन्होंने कहा, बाल उगने से मेरी उम्र पाँच से दस वर्ष कम लगती है। भारत में गंजे व्यक्ति को कंपनियाँ विज्ञापन नहीं देतीं। उन्हें ब्रांड बनाने से परहेज करती हैं। बाल वाले स्टाइलिश व्यक्ति को सभी विज्ञापन में लेना चाहते हैं। अब मेरे सिर पर भी बाल आ गया है तो मुझे अच्छा लग रहा है।

एक महिला पत्रकार ने पूछा, अब तो आपकी फीमेल फैंस बढ़ जाएँगी? तो सहवाग का जवाब था, मैं बीबी-बच्चे वाला आदमी हूँ मुझे इसकी जरूरत नहीं। मैं बस अपने खेल पर ध्यान देता हूँ। (नईदुनिया)