• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दाम्बुला , रविवार, 20 जून 2010 (15:38 IST)

सहवाग की फिटनेस को लेकर प्रबंधन चिंतित

सहवाग की फिटनेस को लेकर प्रबंधन चिंतित -
भारतीय टीम प्रबंधन सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की फिटनेस को लेकर चिंतित है जिनकी माँसपेशियों में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच के दौरान खिंचाव आ गया था।

सहवाग ने 30 गेंदों का सामना किया लेकिन पूरे समय वह दर्द से कराहते दिखे। सुरेश रैना ने उनके रनर का काम किया।

टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि सहवाग 24 जून को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल से पहले फिट हो जाएँगे।

कोई और विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज टीम में नहीं होने के कारण विराट कोहली या रोहित शर्मा को गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है।

टीम मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने कहा ‍कि उसकी माँसपेशियों में खिंचाव आ गया है। फिजियो उसका उपचार कर रहे हें लेकिन उसकी फिटनेस पर फैसला कल किया जाएगा। बिस्वाल ने बताया कि तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अब पूरी तरह से फिट हैं। (भाषा)