शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: रांची , शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (23:38 IST)

सहवाग की पारी पर धोनी की प्रतिक्रिया

सहवाग की पारी पर धोनी की प्रतिक्रिया -
टीम इंडिया के नियमित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को इस बात का अफसोस है कि वह मैदान में रहकर अपने-सामने वीरेन्द्र सहवाग का रिकॉर्ड दोहरा शतक नहीं देख पाए लेकिन उन्होंने वीरू को बधाई देते हुए कहा कि उनकी पारी वाकई लाजवाब थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सिरीज से विश्राम लेने वाले धोनी ने शुक्रवार को यहां 34वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड के पदक विजेताओं को सम्मानित किए जाने के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा बहुत लोग कहते हैं कि क्रिकेट के क्षेत्र में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो एकदिवसीय मैचो में दोहरा शतक लगा सकते है लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास था कि ऐसा केवल सहवाग ही कर सकते हैं।

धोनी कहा सहवाग को बल्लेबाजी करते देखने का मजा ही कुछ अलग होता है। वह जब अपनी लय में होते हैं तो उनके सामने कोई भी रिकॉर्ड टिक नहीं सकता। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं मैदान पर रहकर सहवाग के इस रिकॉर्ड को बनते हुए नहीं देख पाया और मैंने इस अद्भुत क्षण को 'मिस' किया।

उल्लेखनीय है कि सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में चौथे वनडे में 219 रन की पारी खेली जो एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। सहवाग से पहले केवल सचिन तेंडुलकर ने वनडे में ग्वालियर में नाबाद 200 रन बनाए थे। (वार्ता)