• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सबसे कम मैच में कोहली का 10वां शतक

सबसे कम मैच में कोहली का 10वां शतक -
FILE
भारत के युवा बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को यहां सबसे कम एकदिवसीय मैचों में दस शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एशिया कप मैच में आज यहां अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किए। कोहली ने 83वें मैच की 80वीं पारी में अपना दसवां शतक लगाया।

कोहली से पहले वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनिज को 99 मैच में दसवां शतक लगाने का श्रेय हासिल था। कोहली का यह रिकॉर्ड हालांकि दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला तोड़ सकते हैं, जिन्होंने अभी तक 57 मैच में नौ शतक लगाए हैं।

दिल्ली के इस बल्लेबाज ने इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किए। उन्होंने हाल आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान भी श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 133 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

कोहली श्रीलंका के खिलाफ 1000 या इससे अधिक रन बनाने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक 3113 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने भी अपना दसवां एकदिवसीय शतक पूरा किया।

यह उनका दिसंबर 2010 और 54 अंतरराष्ट्रीय पारियों के बाद पहला शतक है। कोहली और गंभीर ने इस बीच दूसरे विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की जो एशिया कप में नया रिकॉर्ड है। ये दोनों बल्लेबाज वनडे में अब तक 1700 से अधिक रन जोड़ चुके हैं। (भाषा)