Last Modified: चटगाँव ,
मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (00:09 IST)
सचिन ने लगाया विदेशी सरजमीं पर 25वाँ शतक
सचिन तेंडुलकर टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक विदेशी सरजमीं पर लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान नाबाद 105 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की।
यही नहीं तेंडुलकर विदेशी धरती पर 7000 रन बनाने वाले भी अकेले बल्लेबाज हैं। उन्होंने देश से बाहर 91 टेस्ट मैच में 7270 रन बनाए हैं।
तेंडुलकर का यह कुल 44वाँ और बांग्लादेश के खिलाफ यह चौथा शतक है। श्रीलंका के महेला जयवर्धने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ चार शतक लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं।
भारत के 243 रन के स्कोर में तेंडुलकर का योगदान 105 रन रहा। यह 40वाँ अवसर और भारतीय रिकॉर्ड है जबकि पूरी पारी में उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाया। ब्रायन लारा ने सर्वाधिक 49 बार यह कारनामा किया है। उनके बाद तेंडुलकर का नंबर आता है। तेंडुलकर ने अपने 44 शतकों में से 33 पहली और 11 दूसरी पारी में लगाए हैं।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर बनाया। इससे पहले उसका सबसे कम स्कोर 429 रन था, जो उन्होंने नवम्बर 2000 में ढाका में बांग्लादेश के शुरुआती टेस्ट मैच में बनाया था।
भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (151) विदेशी धरती पर 150 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। अनिल कुंबले ने 269 ओर कपिल देव ने 215 विकेट विदेशी धरती पर लिए हैं। (भाषा)