• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सचिन ने रायडू से शेयर किया पुरस्कार

मुंबई इंडियंस
मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर इंडियन प्रीमियर लीग के टी-20 मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार टीम के युवा साथी अंबाटी रायडू से साझा किया।

क्रिकेट जगत में तेंडुलकर की उदारता के चर्चे आम हैं लेकिन एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वह जितने बड़े क्रिकेटर हैं, उतने ही बड़े दिलवाले हैं।

जब रॉबिन जैकमैन ने तेंडुलकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया तो वह मैच के बाद होने वाले पुरस्कार समारोह में रायडू के मंच पर पहुँचे।

तेंडुलकर ने कहा कि यह खराब होगा, अगर मैं रायडू के साथ इसे साझा नहीं करूँ और उन्होंने इस युवा को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। तेंडुलकर (नाबाद 55) और रायडू (नाबाद 63) ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 110 रन की साझेदारी निभाकर मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से जीत दिलाई।

रायडू ने कहा कि मैं उन्हें अपनी पारी के लिए शुक्रिया कहता हूँ। तेंडुलकर ने मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर ऐसा करके इस युवा को प्रेरित किया।

रायडू ने मैच के बाद कहा कि हम नेट पर काफी मेहनत कर रहे थे। मुझे बेंगलुरु में खेलना अच्छा लगता है कि क्योंकि मैंने हमेशा ही यहाँ रन जोड़े हैं। तेंडुलकर ने आज मेरी काफी मदद की, मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने मुझे प्रेरित किया। (भाषा)