• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दाम्बुला , गुरुवार, 17 जून 2010 (18:37 IST)

श्रीलंका की नजरें फाइनल में प्रवेश पर

श्रीलंका की नजरें फाइनल में प्रवेश पर -
गत चैम्पियन श्रीलंकाई टीम शुक्रवार को एशिया कप में कमोबेश कमजोर बांग्लादेशी टीम से भिड़ेगी तो उसका इरादा फाइनल में जगह लगभग पक्की करने का होगा।

पहले मैच में पाकिस्तान को 16 रनों से हराने वाली श्रीलंकाई टीम को 24 जून को होने वाले फाइनल में प्रवेश के लिए एक मैच और जीतना है।

बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो का है जिसे पहले मैच में भारत ने छह विकेट से हराया था। श्रीलंकाई चुनौती से पार पाना हालाँकि साकिब अल हसन की टीम के लिए आसान नहीं होगा। श्रीलंकाई गेंदबाज खासकर लसिथ मलिंगा जबरदस्त फॉर्म में है और उसकी बल्लेबाजी में भी काफी गहराई है।

विश्व कप 2011 को ध्यान में रखते हुए मेजबान टीम मुथया मुरलीधरन की जगह सूरज रणदीव को आजमा सकती है। मुरलीधरन ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 71 रन दिए। शाहिद अफरीदी ने उन्हें पाँच छक्के जड़ डाले थे।

इसके अलावा फरवीज माहरूफ की जगह भी किसी और को मौका दिया जा सकता है। माहरूफ गेंद और बल्ले से नाकाम रहे और वापसी को यादगार नहीं बना सके।

श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के सामने यही दो चिंताएँ हैं, जबकि हसन को कई बातों से जूझना होगा। हसन ने भारत से मिली हार के बाद कहा था हम एक ईकाई के रूप में अच्छा नहीं खेल पाए। हमें इस पर मेहनत करनी होगी। (भाषा)