• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (15:34 IST)

शेन वॉटसन सबसे अमीर क्रिकेटर

शेन वॉटसन सबसे अमीर क्रिकेटर -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हुई कमाई को मिलाकर हरफनमौला शेन वॉटसन सबसे अमीर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क को पछाड़ा।

बिजनेस रिव्यू वीकली द्वारा जारी 2011 के शीर्ष 50 धनकुबेर खिलाड़ियों की सूची में क्रिकेटर भी अब ऑस्ट्रेलिया में दूसरे खेलों के खिलाड़ियों को चुनौती दे रहे हैं।

मांसपेशियों में खिंचाव और कमर में दर्द से उबरने के बाद भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में वापसी का लक्ष्य बनाने वाले वॉटसन ने 40 लाख डॉलर कमाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के अमीर खिलाड़ियों की सूची में 11वें स्थान पर हैं।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वॉटसन ने आईपीएल करार से 18 लाख डॉलर कमाए। वह टेस्ट, वनडे और टी-20 खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों में से हैं। कप्तान क्लार्क और पूर्व कप्तान पोंटिंग 35 लाख डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दोनों आईपीएल नहीं खेलते हैं।

बास्केटबाल स्टार एंड्रयू बोगट शीर्ष पर हैं जिनकी कमाई एक करोड़ 30 लाख डॉलर रही। शीर्ष पांच में तीन खिलाड़ी मोटरस्पोर्ट के हैं जबकि साइकिलिस्ट कैडल इवांस पांचवें स्थान पर हैं। (भाषा)