शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , बुधवार, 31 अक्टूबर 2007 (21:08 IST)

शिविर में बारिश डाल सकती है खलल

शिविर में बारिश डाल सकती है खलल -
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला के लिए दो नवंबर से यहाँ लगने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिवसीय शिविर में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि शिविर के शुरुआती दिन आँधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव समर पाल के अनुसार यहाँ पर दोपहर में काफी तेज बारिश हुई और इसके बाद शिविर के स्थान पर ईडन गार्डन्स में पानी को सुखाया गया।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले 24 घंटों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूँदा-बाँदी हो सकती है।

स्थानीय मौसम विभाग ने प्रेट्र को बताया दो नवंबर के बारे में साफ जानकारी कल ही दी जा सकती है। इस समय हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि शुक्रवार को हल्की बारिश और तेज हवाएँ चल सकती हैं।

बारिश की संभावना के चलते ही कैब ने इस शिविर को कोलकाता क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब से ईडन में कराने का फैसला किया था।