• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शाहिद अफरीदी 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'

शाहिद अफरीदी ''प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'' -
ट्‍वेंटी-20 विश्इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन भी पाकिस्तान को खिताब नहीं दिला सका हो, लेकिन उसके ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब युवराजसिंह से उड़ा ले गए।

बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से कोई कमाल नहीं किया, लेकिन गेंदबाजी में कमाल से वे सात मतों से 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे।

यह पूछे जाने पर कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा जीत और हार कोई मायने नहीं रखती। भारतीय टीम और देश को इस ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए बहुत बधाई।

अपने प्रदर्शन के बारे में अफरीदी ने कहा मैं इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी से जूझ रहा था और इसलिमैंने अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित क‍िया।

मेरा एक दोस्त मुझे यह कह रहा था कि 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' तुझसे कोई नहीं छीन सकता, तो यह खिताब उसी के लिए है।

दक्षिण अफ्रीका के माहौल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा यहाँ का माहौल बहुत अच्छा है। हमने यहाँ ट्वेंटी-20 का खूब आनंद उठाया।