गत 12 वर्षों से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के स्तंभ रहे हरफनमौला शान पोलक रविवार को जब वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानसबर्ग में पाँचवाँ और अंतिम वनडे मैच खेलने मैदान में उतरेंगे तो वह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा।
पोलक ने गत महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सिरीज के साथ ही हमेशा के लिए क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह देंगे। उनकी टीम इस अवसर पर उन्हें शानदार जीत के साथ विदाई देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने शुक्रवार को यहाँ चौथे वनडे मैच में कैरेबियाई टीम को मात देने के बाद कहा कि जोहानसबर्ग वनडे में माहौल काफी भावुक रहने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि उन भावुक क्षणों से निपटना हमारे लिए उतना आसान नहीं होगा। बहरहाल इतना तो तय है कि रविवार का मैच पोलक और पूरी टीम के लिए काफी खास रहने वाला है। इससे पहले पोलक ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए अपने अंतिम वनडे में विजयी रन बनाने के साथ ही काफी देर तक दर्शकों का अभिवादन सवीकार किया। यह उनके लिए काफी भावुक क्षण था और उनके घरेलू दर्शकों ने भी खड़े होकर अपने इस सपूत के सम्मान में देर तक तालियाँ बजाईं।