• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. वीरेंद्र सहवाग से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई
Written By WD

वीरेंद्र सहवाग से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई

वेबदुनिया डेस्क

Virender Sehwag ready against Australia | वीरेंद्र सहवाग से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाकर दुनिया भर की टीमों में अपना खौफ फैला रखा है और उस पर ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले सहवाग ने इन्दौर वनडे में वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (219) बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कैंप में खलबली मचा दी है।

FILE
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सहवाग दौरा शुरू होने से पहले ही स्थान पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में सहवाग को लेकर विशेष रूप से माहौल बनाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सचिन तेंडुलकर के महाशतक से बड़ा सवाल सहवाग को कम स्कोर पर रोकना है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सचिन के रिकॉर्ड से बड़ी परेशानी सहवाग का फॉर्म है।

सहवाग ने अब तक दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। 2003 और 2008 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सहवाग ने अच्‍छी फॉर्म दिखाई है। ऑस्ट्रेलिया में कुल सात टेस्ट की 14 पारियों में सहवाग ने 59.50 की औसत से 833 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। 2003 में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सहवाग ने 195 रनों की पारी खेली थी, जो ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वोच्च स्कोर है। 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया इसी मैदान पर सिरीज का पहला टेस्ट खेलेंगे, जहां सहवाग अपने पुराने रिकॉर्ड को दोहराना चाहेंगे।

सहवाग ने उस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े स्कोर बनाए हैं, जब ग्लेन मेग्राथ, शेन वॉर्न, जेसन गेलेस्पी जैसे धुरंधर गेंदबाज फॉर्म में थे। 2003 और 2008 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के श्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया। लेकिन 2011 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण युवा गेंदबाजों के हाथों में है। हालांकि इस गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर आंकने की भूल नहीं की जा सकती क्योंकि पैट्रिक कमिंस और जेम्स पेटिंसन जैसे युवा गेंदबाजों ने अपने पहले ही टेस्ट में प्रभावी प्रदर्शन करके मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

सहवाग के लिए कोई भी चुनौती मायने नहीं रखती अगर कुछ मायने रखता है तो उनका फॉर्म। अगर सहवाग फॉर्म में हैं तो फिर कोई भी रिकॉर्ड असंभव नहीं। अपने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सहवाग में हर रिकॉर्ड बनाने की क्षमता है।