विश्व कप जीतना है मेरा एकमात्र लक्ष्य-अफरीदी
पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि अब उनका एकमात्र लक्ष्य क्रिकेट विश्वकप जीतना है।ऑलराउंडर अफरीदी ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि वह विश्वकप जीत कर क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा एक सपना तब पूरा हो गया था जब हमारी टीम ने इंग्लैंड में टवेंटी-20 विश्वकप जीता था किन कप्तान के तौर पर अब मेरा एकमात्र लक्ष्य है कि हमारी टीम अगले वर्ष एकदिवसीय विश्वकप पर भी कब्जा करे। उन्होंने कहा कि आगामी न्यूजीलैंड दौरा उनकी टीम के लिए विश्वकप की तैयारी करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा 'मुझे पूरा भरोसा है कि इस दौरे से हमारी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा जिसका फायदा हमें विश्वकप में भी मिलेगा। हमें न्यूजीलैंड में बल्लेबाजी के लिए कठिन परिस्थितियों में खेलने का लाभ भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में होने वाले विश्व कप में भी लाभ मिलेगा। अफरीदी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियाँदाद को प्रशिक्षण शिविर में बल्लेबाजी सलाहकार बनाए जाने पर कहा कि उनकी सलाह से टीम की बल्लेबाजी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हालाँकि मियांदाद सीनियर खिलाड़ियों की बल्लेबाजी की तकनीक में परिवर्तन नहीं कर सकते हैं लेकिन उनके मार्गदर्शन और सलाह से टीम को काफी लाभ होगा। अफरीदी ने कहा कि मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि वह यह शिविर में मियाँदाद की मौजूदगी का अधिक से अधिक लाभ उठाने की कोशिश करें। (वार्ता)