Last Modified: कोलंबो ,
मंगलवार, 29 जून 2010 (16:07 IST)
विदेशी अनुबंध नहीं कर पाएँगे श्रीलंकाई क्रिकेटर
श्रीलंका ने अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार करने के लिए अपने क्रिकेटरों पर विदेशी लीग में खेलने का अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
श्रीलंका क्रिकेट के मीडिया मैनेजर ब्रायन थॉमस ने कहा कि यह प्रतिबंध 76 खिलाड़ियों पर लागू होगा जिन्हें शिविर में भेजा जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय चयनकर्ता उनका आकलन कर सकें।
थॉमस ने कहा कि सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को कहा गया है कि वे किसी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं लेंगे।
पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या और तेज गेंदबाज चमिंडा वास जो अभी इंग्लैंड में क्रमश: वारेस्टरशर और नार्थम्पटनशर की तरफ से खेल रहे हैं, उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें स्वदेश लौटना पड़ सकता है।
अगले साल के शुरू में होने वाला विश्व कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा। श्रीलंका इसमें 1996 की अपनी सफलता दोहराना चाहता है। (भाषा)