रॉबिनसिंह मुंबई इंडियंस के कोच
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रॉबिनसिंह को आईपीएल के तीसरे सत्र के लिए मुंबई इंडियंस टीम का नया कोच बनाया गया है।इसके अलावा पारस महाम्ब्रे को मुंबई इंडियंस का सहायक कोच बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स टीम फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी पहले की तरह निभाते रहेंगे।यहाँ जारी एक विज्ञप्ति में मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी के हवाले से कहा गया है कि टीम का इस महीने दूसरे सप्ताह में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा 'हम आगामी शिविर को लेकर काफी रोमांचित हैं। टीम में कई युवा खिलाड़ी जुडे हैं। इस शिविर में खिलाडि़यों और सपोर्ट स्टाफ को एक दूसरे से घुलने-मिलने का अच्छा अवसर मिलेगा। इस शिविर में अभ्यास मैच, प्रशिक्षण और फिटनेस ट्रेनिंग सब कुछ दी जाएगी।' विज्ञप्ति में कहा गया कि है कि पिछले दो सत्रों में टीम को अपने अनुभव का लाभ देने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शान पोलाक अगले सत्र में भी टीम के लिए उसी भूमिका में नजर आएँगे।