रैना बरसे और दादा तरसे
चेन्नई ने कोलकाता को 9 विकेट से रौंदा
इंडियन प्रीमियर लीग-3 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को 9 विकेट से रौंद दिया। सुरेश रैना ने मैदान पर रनों की बरसात करते हुए 39 गेंदों में 78 ( 11 चौके, 3 छक्के) और मुरली विजय ने 40 गेंदों पर 50 (4 चौके, 2 छक्के) रन बनाकर मैच को 14 ओवरो के भीतर ही खत्म कर दिया। आर. अश्विन को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। कोलकाता ने 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। चेन्नई ने 13.3 ओवर में एक विकेट खोकर 143 रन बना डाले। रैना के बल्ले से ही विजयी छक्का लगाया गया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है।सूखे विकेट पर बड़ा स्कोर बनाने की गरज से कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह पासा उलटा बैठ गया।19
रन पर चार विकेट खोने के बाद कोलकाता की टीम एंजलो मैथ्यूज के 48 गेंदों में बनाए गए 48 रनों के सहारे किसी तरह 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाने में सफल रही। कोलकाता के ही मनोज तिवारी ने 27 रनों का योगदान दिया। अश्विन ने 16 रन देकर 3 और बोलिंगर ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए।17
रन के स्कोर पर कोलकाता के तीन विकेट क्रिस गेल 7, ब्रेंडन मैक्कुलम 0, सौरव गांगुली (10 रन) पैवेलियन लौट गए थे जबकि चौथे ओवर में डेविड हसी भी खाता खोलने के पूर्व ही आउट हो गए। इसके बाद एंजलो मैथ्यूज और मनोज तिवारी ने मैदान संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। कोलकाता किसी तरह 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाने में सफल रहा। (वेबदुनिया न्यूज)