अनिल कुंबले आईसीसी गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में एक पायदान खिसक गए हैं और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रियान साइटबॉटम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदान प्रदर्शन के दम पर छठे स्थान पर पहुँच गए।
कुंबले रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं। जहीर खान और मोहम्मद आसिफ 13वें स्थान पर हैं जबकि हरभजनसिंह 19वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों में सचिन तेंडुलकर (13वें), राहुल द्रविड़ (14वाँ), वीरेंद्र सहवाग (16वाँ) सौरव गांगुली (17वाँ) और वीवीएस लक्ष्मण 18वाँ शीर्ष 20 में हैं। टीम रैंकिंग में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है।