गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

रिकॉर्ड टूटने से सईद अनवर खुश

रिकॉर्ड टूटने से सईद अनवर खुश -
FILE
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर ने सचिन तेंडुलकर के दोहरे शतक पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उनका रिकॉर्ड भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने तोड़ा और उम्मीद जताई कि वह बढ़ती उम्र की समस्याओं को पीछे छोड़कर भविष्य में कई रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।

अनवर ने कहा कि अगर तेंडुलकर की फॉर्म और फिटनेस बरकरार रहती है तो वह टेस्ट में भी तिहरा शतक जड़ सकते हैं।
अनवर ने पाकिस्तान से दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे रिकॉर्ड टूटने से किसी तरह का गम नहीं है। बजाय मैं बहुत खुश हूँ कि सचिन तेंडुलकर जैसे महान खिलाड़ी ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखते हुए वह निश्चित रूप से इसके हकदार थे।

36 वर्षीय तेंडुलकर ने कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाकर अनवर का 194 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।

55 टेस्ट और 247 वनडे खेलने वाले अनवर ने कहा कि ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंडुलकर जैसे खिलाड़ियों से ही इस तरह के रिकॉर्ड टूटने और नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद होती है। वह इस उम्र में भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखकर अद्‍भुत प्रदर्शन कर रहे हैं।

अनवर हालाँकि इस बात से भी दो राय नहीं रखते कि तेंडुलकर की ढलती उम्र रिकॉर्डो के इस बादशाह की राह में रोड़ा बन सकती है। टेस्ट में तेंडुलकर के तिहरा शतक जड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि उनकी उम्र बढ़ रही है। इस उम्र में उन्होंने दोहरा शतक जमाया, यह रोमांचक है, लेकिन यह उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर यही फिटनेस और फॉर्म जारी रहती है तो वह इसे भी अपने नाम कर सकते हैं।

इस 41 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि लारा ने 400 रन बनाए हैं, वीरेंद्र सहवाग भी दो तिहरे शतक बना चुके हैं। तेंडुलकर भी अपनी फॉर्म के बूते ऐसा कर सकते है। तेंडुलकर 2011 विश्व कप में भारत को खिताब दिलाने की इच्छा रखते हैं तो उनकी यह इच्छा पूरी हो पाएगी? इस पर अनवर ने कहा कि अभी एक.डेढ़ साल का समय बचा है। सचिन हालाँकि अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं, लेकिन उम्र किसी हद तक आड़े आ सकती है। यह सिर्फ फिटनेस पर निर्भर करता है।

यह पूछे जाने पर कि वह तेंडुलकर की इस पारी को उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी करार देंगे? अनवर ने कहा कि निश्चित रूप से वनडे करियर के इतिहास में यह कारनामा किसी ने नहीं किया, तो यह सर्वश्रेष्ठ पारी तो होगी ही।

हालाँकि अनवर चाहते हैं कि तेंडुलकर नित नए आयामों को छूते रहें और अपने देश का नाम रोशन करते रहें। उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि पिछले 20 साल से वह लगातार खेल रहे हैं और अपने क्रिकेट करियर के उतार- चढ़ावों को देखा है, लेकिन उनके अंदर रनों की भूख बरकरार है। उसके नाम कितने ही कीर्तिमान हो चुके हैं, लेकिन वह रूकने का नाम नहीं लेते। मेरे पास उसकी तारीफ के लिए शब्द नहीं है।

अनवर ने कहा कि मैं उन्हें भविष्य में इसी फिटनेस और फॉर्म के साथ खेलने की शुभकामना देता हूँ। तेंडुलकर की पारियों में से उनकी पंसदीदा पारी पूछने के बारे में उन्होंने कहा कि यह सवाल तो आपको तेंडुलकर से पूछना चाहिए, जैसे मेरी पसंदीदा पारियाँ किसी और को इतनी अच्छी नहीं लगी, लेकिन मेरी नजर में वे काफी प्रिय थी, लेकिन दुनिया की नजर में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी होगी। (भाषा)