राहुल द्रविड़ की टॉप टेस्ट इनिंग्स
शराफत खान
भारतीय क्रिकेट टीम में 'द वॉल' के नाम से राहुल द्रविड़ लंबे समय से टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। 15 साल के टेस्ट करियर में द्रविड़ 159 टेस्ट मैचों की 276 पारियों में 12979 रन बना चुके हैं, जिनमें 36 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं। द्रविड़ ने कई बार मुश्किल समय में टीम को सहारा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के पहले दिन भी द्रविड़ ने शतकीय प्रहार किया। द्रविड़ की टॉप टेस्ट इनिंग्स पर एक नजर-
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द वॉल ने दिसंबर 2003 में एडिलेड टेस्ट में 233 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी। इस पारी को उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी कहा जाता है।
वास्तव में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पहली पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में भारत के 85 रनों पर चार विकेट हो गए थे और उस पर फालोऑन का खतरा साफ नजर आ रहा था। ऐसे मुश्किल समय में द्रविड़ ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 303 रन जोड़कर भारत को न केवल मुश्किल से उबार दिया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त भी दी। द्रविड़ ने 594 मिनट की अपनी मैराथन पारी में 23 चौके और एक छक्के के साथ 233 रन बनाए और भारत को यह टेस्ट जिताने में अहम योगदान दिया। भारत ने यह मैच चार विकेट से जीता और द्रविड़ बने मैन ऑफ द मैच।
रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 270 रन
भारत के लिए पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराना बड़ी उपलब्धि रही है। अप्रैल 2004 में राहुल द्रविड़ ने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को अपनी 270 रनों की पारी की बदौलत शिकस्त दी।