मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: भुवनेश्वर , शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014 (15:27 IST)

राष्ट्रीय अंपायर अकादमी बनाएगा बीसीसीआई

राष्ट्रीय अंपायर अकादमी बनाएगा बीसीसीआई -
FILE
भुवनेश्वर। आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल में प्रतिनिधित्व पाने को बेताब बीसीसीआई देश में अंपायरों का स्तर सुधारने के लिए राष्ट्रीय अंपायर अकादमी बनाएगा। यह फैसला बीसीसीआई कोषाध्यक्ष रवि सावंत की अध्यक्षता वाली बोर्ड की अंपायरों की उपसमिति ने लिया।

सावंत ने बैठक के बाद कहा कि देश में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी। क्षेत्रीय स्तर पर भी अकादमियां होंगी क्योंकि भारत में अंपायरिंग का स्तर बेहतर करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अंपायरों को प्रशिक्षित करने की मौजूदा सुविधाओं का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मैच रैफरियों के प्रशिक्षण की पर्याप्त सुविधाओं के अभाव पर भी चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि अंपायरों के प्रशिक्षण की सुविधाएं तो हैं लेकिन मैच रैफरियों के लिये नहीं । इस अकादमी के जरिये अंपायरों और मैच रैफरियों में बेहतर तालमेल होगा। श्रीनिवास वेंकटराघवन के 2004 में रिटायर होने के बाद से आईसीसी एलीट पेनल में भारत का कोई अंपायर नहीं है। (भाषा)