• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: श्रीनगर (भाषा) , मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009 (01:58 IST)

रसूल को 'बलि का बकरा' बनाया गया:अब्दुल्ला

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बेंगलुरु में विस्फोटक सामग्री रखने के शक में हिरासत में लिए गए राज्य के क्रिकेटर परवेज रसूल को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया और ‘गलती से हिरासत’ में लिया गया।

उमर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम इस मामले में चुप बैठे हुए हैं। जैसे ही हमें उसकी हिरासत की खबर पता चली, हम उसी वक्त सक्रिय हो गए थे। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैग स्कैनिंग मशीन में कुछ समस्या थी और परवेज बलि का बकरा बन गया। उसे गलती से हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि हमने विभिन्न राज्यों से बात की और कहा कि उन्हें इस तरह के मामलों में बेहद सतर्कता बरतनी चाहिए। उमर ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सरकार राज्य के इन दोनों क्रिकेटरों को हिरासत में लिए जाने के मामले में कर्नाटक सरकार से लगातार संपर्क में हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का टिप्पणी से इन्कार : बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा ने जम्मू एवं कश्मीर के क्रिकेटर के मामले में टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, जिसे शहर की पुलिस ने विस्फोटक रखने के आरोप में हिरासत में लिया था।

सत्रह अक्तूबर को परवेज रसूल को हिरासत में लिए जाने के संबंध में टिप्पणी करने के लिए कहने पर मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। रसूल के बैग में मैटल डिटेक्टर ने विस्फोटक होने का संकेत दिया था लेकिन तलाशी में बैग में कुछ नहीं मिला और उसे छोड़ सबूत के अभाव में छोड़ दिया गया था।