• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

यूनुस को सरफराज की सलाह

सरफराज नवाज
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने कहा है कि दाएँ हाथ के बल्लेबाज यूनुस खान को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।

सरफराज ने कहा कि यूनुस को ट्वेंटी-20 की तरह ही वनडे से संन्यास ले लेना चाहिए और अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाना चाहिए।

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए कि क्रिकेट के छोटे स्वरूपों के लिए वह उपयुक्त नहीं है और उन्हें अपना पूरा ध्यान सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर ही लगाना चाहिए।

60 वर्षीय सरफराज ने कहा कि यदि यूनुस पाकिस्तान की कप्तानी स्वीकार करने से इनकार कर देते हैं तो उनकी जगह सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट को टेस्ट और ट्वेंटी-20 के कप्तान शाहिद आफरीदी को ही वनडे का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों से आहत होकर यूनुस ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।