शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर (भाषा) , बुधवार, 31 अक्टूबर 2007 (20:01 IST)

यूनिस खान पाक टीम के उप-कप्तान

यूनिस खान पाक टीम के उप-कप्तान -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाँच नवंबर से शुरू हो रहे भारत के क्रिकेट दौरे के लिए वरिष्ठ बल्लेबाज यूनिस खान उप-कप्तान बनाने की घोषणा कर दी।

पीसीबी ने एक बयान में कहा कि यूनिस भारत में होने वाले पांच अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय और तीन टेस्ट मैचों के लिए उप-कप्तान होंगे।

पाकिस्तान की टीम कल भारत के लिए रवाना होगी। यूनिस बतौर उप-कप्तान सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट की जगह लेंगे।

यूनिस इससे पहले वर्ष 2005 के भारतीय दौरे में टेस्ट मैचों के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। तब इंजमाम उल हक टीम के कप्तान थे।

बहरहाल बट्ट के कद में आई गिरावट इस बात का संकेत है कि उन्होंने पीसीबी और चयनकर्ताओं का भरोसा खो दिया है और यदि आने वाले दिनों में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया तो वे टीम से बाहर भी हो सकते हैं।

इससे पहले हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाँच एकदिवसीय मैचों में बट्ट को टीम से बाहर बैठाया गया था।