बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :लंदन (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:02 IST)

मीडिया अधिकार 10 करोड़ डॉलर में बिके

आईसीसी पीसीबी मीडिया अधिकार एहसान मनी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अपने मीडिया अधिकारों की कीमतों को लेकर सलाह देने से सहमत होते हुए कहा है कि पीसीबी को इसके जरिए 10 करोड़ डॉलर की आमदनी होनी चाहिए।

पीसीबी ने बुधवार को घोषणा की कि उसके यहाँ होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के 2008-09 से अगले पाँच सालों के मीडिया अधिकार बेचने के लिए जुलाई में निविदाएँ आमंत्रित की जाएँगी और यह सौदा सितम्बर में पूरा कर लिया जाएगा।

अगर मनी का अंदाजा सही बैठा तो पीसीबी को मीडिया अधिकारों के जरिए दोगुने से ज्यादा का मुनाफा होगा क्योंकि टेन स्पोर्ट्स तथा एआरवाई ने वर्ष 2003 में उससे चार करोड़ 30 लाख डॉलर में अधिकार खरीदे थे।

मीडिया अधिकार क्षेत्र के विशेषज्ञ माने जाने वाले मनी ने कहा कि अगर पीसीबी के मीडिया अधिकार 10 करोड़ डॉलर से कम कीमत पर बिके तो मुझे बहुत निराशा होगी। वर्ष 2003 से 2006 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे पाकिस्तान के एहसान मनी ने वर्ष 2000 में आईसीसी के मीडिया अधिकारों को लेकर की गई नई पहल की अगुवाई की थी और उस समय आईसीसी के अधिकार 55 करोड़ डॉलर में बिके थे।

मनी ने कहा कि मैं किसी भी क्रिकेट बोर्ड की मदद करने पर खुश होता हूँ। मैंने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका तथा वेस्टइंडीज की मदद की। मुझे इस खेल के प्रति योगदान करते हुए अच्छा लगता है।