• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 27 दिसंबर 2009 (15:59 IST)

भारत-श्रीलंका के बीच पहले भी रद्द हुए हैं मैच

भारत
भारत और श्रीलंका के बीच फिरोजशाह कोटला में खराब पिच के कारण मैच रद्द होने से पहले भी इन दोनों टीमों के बीच इस तरह की घटना घट चुकी है।

इससे ठीक 12 साल पहले 25 दिसंबर 1997 को इंदौर में भारत और श्रीलंका का मैच खराब पिच के कारण रद्द कर दिया गया था।

उस मैच में श्रीलंका के कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन तीन ओवर बाद ही मैच रद्द कर दिया गया। श्रीलंका ने तब एक विकेट पर 17 रन बनाये थे।

दोनों कप्तानों रणतुंगा और भारत के सचिन तेंडुलकर को लगा कि मैच जारी रखने पर विकेट से खिलाड़ियों को खतरा हो सकता है। तेंडुलकर ने तब पहला ओवर तो जवागल श्रीनाथ से कराया था लेकिन दूसरा ओवर उन्होंने स्पिनर राजेश चौहान को सौंप दिया था।

आज 31 रन बनाने वाले सनथ जयसूर्या उस मैच में भी खेल थे और जब मैच रद्द हुआ, तक वह छह रन पर खेल रहे थे। दिल्ली में जहां सुदीप त्यागी ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, वहीं इंदौर का मैच ऋषिकेश कानिटकर का पहला मैच था।

इस साल के शुरू में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच एंटीगा में खेला गया मैच भी आउटफील्ड खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया था। उस मैच में केवल दस गेंद डाली गई थी। (भाषा)