• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

भारत मीरपुर टेस्ट की ड्रायविंग सीट पर

वीरेंद्र सहवाग
भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेले जा रहे श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने दमदाबल्लेबाजबदौलअपनी स्थिति और मजबूत कर ली। सचितेंडुलकराहुद्रविडशतजमाकभारटेस्मेमजबूदिया। दोनोबल्लेबाजोभारमीरपुटेस्ड्रायविंसीबैठदियहै।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 459 रन बना लिए थे। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर खत्म हुई थी। इस तरह भारत की कुल बढ़त 226 रन हो गई है, जबकि उसके पाँच विकेट शेष हैं। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं

वीरेंद्र सहवाग (56), गौतम गंभीर (68) ने भारत को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 'मास्टर-ब्लास्टर' सचिन तेंडुलकर और 'द वॉल' राहुल द्रविड़ के शतकों ने मैच के सभी सूत्र भारत के हाथों मे दे दिए।

FILE
चायकाल के बाद सचिन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 45वाँ शतक जमाया। इसके लिए उन्होंने 135 गेंदों का सामना किया और 10 बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। दूसरे छोर पर द्रविड़ ने भी जमकर बांग्लादेश के गेंदबाजों की खबर ली। द्रविड़ ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 29वाँ शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 178 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए।

भारतीय पारी के 80 ओवर पूरे होने के बाद बांग्लादेश ने नई गेंद ली और इसके बाद शहादत हुसैन की एक बाउंसर द्रविड़ के हेलमेट पर लगी। समय रहते द्रविड़ नीचे झुक नहीं पाए और गेंद उनके कान के पास लगी। चोट लगने के कारण द्रविड़ 111 रनों के निजी योग पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

इसके बाद सचिन का साथ देने के लिए मुरली विजय मैदान पर आए। सचिन और मुरली ने भारतीय पारी को 400 रनों के पार पहुँचाया। सचिन 143 रनों के निजी स्कोर पर सकीब अल हसन की गेंद पर शार्ट मिडविकेट पर इमरुल कैस को कैच थमा बेठे। सचिन ने अपने 143 रनों के लिए 182 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और एक छक्का जमाया।

इसके बाद मुरली विजय भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 30 रन बनाकर सकीब अल हसन का शिकार बने। मुरली के आउट होने के बाद हरभजनसिंह बतौर 'नाइट वॉचमैन' मैदान पर आए। हरभजन ने 23 गेंदों का सामना करके 13 रन बनाए और वे शफीउल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए। हरभजन के आउट होते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।

आज खेल की शुरुआत के साथ ही भारतीय सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ रन बनाना शुरू किए। कुछ ही देर में सहवाग ने अपने टेस्ट करियर का 21वाँ अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया। इसके लिए उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों की मदद ली। लेकिन 56 रन के स्कोर पर शहादत हुसैन की गेंद पर मुश्किफुर रहीम ने उन्हें कैच आउट कर दिया।

गौतम गंभीर ने भी अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा। गंभीर 68 रनों के निजी स्कोर शफीउल इस्लाम की गेंद पर मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद द्रविड़ और तेंडुलकर ने तीसरे विकेट के लिए विशाल साझेदारी निभाकर भारत को बढ़त दिलाई।

बांग्लादेश के लिए शफीउल इस्लाम और सकीब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए। शहादत हुसैन ने एक विकेट लिया।

टेस्ट के पहले दिन ही बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई थी। इसमें मेहमुदुल्लाह (नाबाद 96) और मोहम्मद अशरफुल (39) का खासा योगदान रहा। (वेबदुनिया न्यूज)

मैच का लाइव स्कोर कार्ड