• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन
Written By भाषा

भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम कप्तान रिकी पोंटिंग ने चैम्पियंस ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी
WD
FILE
स्टार खिलाड़ियों की चोट से परेशान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सात मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला खेलने भारत रवाना हो गई और कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया कि चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बावजूद महेंद्रसिंह धोनी की टीम को उसकी धरती पर हराना कठिन होगा।

पोंटिंग ने रवानगी से पहले पत्रकारों से कहा कि भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन है। वे विदेश दौरों की बजाय अपनी धरती पर बहुत अच्छा खेलते हैं। भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से लीग चरण में ही बाहर हो गई थी।

दूसरी ओर लगातार दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। पोंटिंग ने हालाँकि कहा कि उप-कप्तान माइकल क्लार्क और बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन की चोट से टीम का संतुलन बिगड़ा है और दौरे पर अंतिम एकादश का चयन बड़ा सिरदर्द होगा।

फर्ग्यूसन घुटने की चोट के कारण एक साल तक बाहर हैं जबकि क्लार्क श्रृंखला के अंतिम चरण में टीम से जुड़ सकते हैं। पोंटिंग ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम को संतुलित करने के लिए चयनकर्ताओं और मुझे अगले कुछ दिन काफी माथापच्ची करनी होगी। शान मार्श जरूर माँसपेशियों की चोट से उबरकर टीम में लौट चुके हैं। उनके लिए हालाँकि तुरंत फॉर्म में लौटना आसान नहीं होगा।

दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में टिम पेन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पोंटिंग ने कहा कि पेन ने शीषर्क्रम पर अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे वहाँ खेलने का मौका फिर मिलना ही चाहिए। शान छह सात महीने बाद लौट रहे हैं, लेकिन वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और शीषर्क्रम पर उसका अच्छा रिकॉर्ड है लिहाजा हमें कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हमें पता है कि हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है। शान की वापसी से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है और हम पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलेंगे। स्पिनर जॉन हॉलैंड के चयन के बारे में पोंटिंग ने कहा कि मैंने पिछले साल बाक्सिंग-डे टेस्ट से पहले उसे नेट पर 20 मिनट खेलते देखा था। उनके बारे में इतना ही जानता हूँ।

पोंटिंग के अनुसार विक्टोरिया के बाकी सभी खिलाड़ियों से उसका अच्छा तालमेल है। सभी का मानना है कि उसका भविष्य उज्ज्वल है। भारत दौरे पर इस युवा स्पिनर का खेलना अच्छा है। विक्टोरिया बुशरेंजर्स टीम के सदस्य जान इस समय भारत में चैम्पियंस लीग खेल रहे हैं। पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि मौका मिलने पर यह युवा क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करेगा।