भारत की पाक पर रोमांचक जीत
भारत फाइनल में पहुँचा, पाक बाहर
गौतम गंभीर और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के जुझारू अर्धशतक के बाद सुरैश रैना की तेजतर्रार पारी की मदद से भारत ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाई जहाँ उसका सामना मेजबान श्रीलंका से होगा।पाकिस्तान ने सलमान बट (74) और कामरान अकमल (51) की उपयोगी पारियों की मदद से 49.3 ओवर में 267 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने गंभीर (83), धोनी (56) और रैना (34) की पारियों की मदद से एक गेंद शेष रहते हुए सात विकेट पर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया।भारत की जीत के हीरो हालाँकि हरभजनसिंह (नाबाद 15) रहे जिन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर की गेंद को उस समय छह रन के लिए भेजा जब भारत को जीत के लिए दो गेंद पर तीन रन बनाने थे। इस ऑफ स्पिनर ने 11 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के मारे।इस जीत के साथ भारत दो मैचों में नौ अंक के साथ फाइनल में पहुँचा जहाँ उसका सामना श्रीलंका से होगा जिसके भी अभी दो मैचों में नौ अंक है।पाकिस्तान की इस हार से उसके अलावा बांग्लादेश भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारत को अपने अंतिम लीग मैच में 22 जून को श्रीलंका का सामना करना है जबकि पाकिस्तान को 21 जून को बाग्लादेश से भिड़ना है।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंभीर और वीरेंद्र सहवाग (10) की सलामी जोड़ी को शोएब अख्तर और मोहम्मद आमेर की जोड़ी के सामने रन बनाने में दिक्कत हुई। सहवाग ने तो खाता खोलने से पहले 12 गेंद खेली।सहवाग को इसके बाद क्रैम्प के कारण रैना को रनर के रूप में बुलाना पड़ा। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर 46 रन तक पहुँचाया लेकिन अगले ओवर में अब्दुल रज्जाक ने सहवाग को विकेटकीपर कामरान अकमल के हाथों कैच करा दिया। सहवाग ने 32 गेंद की अपनी पारी में केवल एक चौका जड़ा।गंभीर ने धोनी के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने बाउंड्री की जगह एक और दो रन को तरजीह दी लेकिन खराब गेंद को सबक सिखाने में कोताही भी नहीं बरती। गंभीर ने शोएब की गेंद पर एक रन के साथ 51 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।गंभीर हालाँकि 30वें ओवर में उस समय भाग्यशाली रहे जब शोएब मलिक की गेंद पर आमेर ने बाउंड्री के समीप उनका बेहद आसान कैच छोड़ दिया। वह इस समय 69 रन बनाकर खेल रहे थे।गंभीर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने मलिक के अगले ओवर में सीधा छक्का जड़ा। धोनी ने भी फ्री हिट पर शोएब की गेंद को मिडविकेट से छह रन के लिए भेजकर 53 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अजमल ने अगले ओवर में गंभीर का मिडिल स्टंप उखाड़कर भारत को करारा झटका दिया।रोहित शर्मा (22) ने शोएब पर दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन शाहिद अफरीदी की सीधी गेंद पर पगबाधा हो गए। मलिक ने अगले ओवर में धोनी को बोल्ड कर भारत को करारा झटका। धोनी ने 71 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। भारत को इस समय जीत के लिए 46 गेंद में 58 रन की जरूरत थी।भारत ने 45वें ओवर में बल्लेबाजी पॉवर प्ले लिया लेकिन रविंद्र जडेजा (06) और रैना शोएब के पहले ओवर में एक रन ही बना सके। अजमल ने अगले ओवर में जडेजा को बोल्ड कर दिया।रैना ने अजमल पर चौका और फिर छक्का जड़ा जबकि हरभजन ने शोएब की गेंद को छह रन के लिए भेजकर भारत की उम्मीदें जगाई।रैना ने आमेर पर चौका और फिर शोएब पर छक्का जड़कर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया लेकिन 49 ओवर की अंतिम दो गेंद पर रन नहीं बना जिसके दबाव में आकर रैना रन आउट हो गए लेकिन हरभजन ने भारतीय प्रशंसकों को मायूस नहीं होने दिया।इससे पहले बट ने इमरान फरहत (25) के साथ पहले विकेट के लिए 71 और शोएब मलिक (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दिलाई।हरभजन ने फरहत को सहवाग के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। बट ने इसके बाद मलिक के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा। इन दोनों को हालाँकि भारतीय गेंदबाजों ने दो रन के भीतर आउट करके टीम को वापसी दिलाई।हरभजन ने इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे उमर अमीन (05) को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। अफरीदी (32) और उमर अकमल (21) ने पाँचवें विकेट के लिए तेजी से 37 रन जोड़े, लेकिन जडेजा ने उमर को विकेट के पीछे कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया।भारत की अनुशासित गेंदबाजी के आगे 38 से 42 ओवर के बीच कोई बाउंड्री नहीं लगी। जहीर ने 42वें ओवर में अपनी ही गेंद पर अफरीदी का कैच छोड़ा लेकिन प्रवीण ने अगले ओवर में उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा।प्रवीण ने अब्दुल रज्जाक (03) को धोनी के हाथों कैच कराया। कामरान ने प्रवीण पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह अगली ही गेंद पर रैना को आसान कैच दे बैठे। कामरान ने 41 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के मारे।भारत की ओर से प्रवीण (53 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि जहीर (41 रन पर दो विकेट) और हरभजन (47 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया। (भाषा)