शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 4 नवंबर 2007 (14:46 IST)

भारतीय बल्लेबाजी मजबूत : अंजुम

भारतीय बल्लेबाजी मजबूत : अंजुम -
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज राव इफ्तिखार अंजुम के अनुसार मेरे लिए भारत दौरा एक सामान्य दौरे की तरह ही है और हमारा लक्ष्य श्रृंखला जीतना है।

हालाँकि उन्होंने कहा कि भारत का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और उसके खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी मैच जीता सकता है और किसी को आप हल्के में नहीं ले सकते हैं। राव ने कहा कि गेंदबाजी में विविधता से ही आप बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं।

तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस को अपना गुरु बताने वाले राव ने कहा कि इन दोनों महान गेंदबाज से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।

पाकिस्तान के अंतिम क्षणों में मैच हारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप केवल मेहनत कर सकते हैं, बाकी परिणाम तो हमारे हाथ में नहीं होता है।