बोर्ड ने खिलाड़ियों पर कसी लगाम
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भारतीय खेमे से हुई तीखी बयानबाजी से सबक लेते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सख्त कदम अपनाया है। बीसीसीआई ने टीम प्रबंधन को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी खिलाड़ी को महत्वपूर्ण पाकिस्तान श्रृंखला से पूर्व, दौरान या बाद में मीडिया से रूबरू न होने दिया जाए।बीसीसीआई ने टीम प्रबंधन को आक्रामक रवैये के लिए विख्यात हो चुके तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है और हम कोई भी अप्रिय परिस्थिति उत्पन्न नहीं होने देना चाहते। यदि इस बारे में कुछ भी कहा जाता है तो परेशानी बढ़ेगी। हम ऐसी सभी स्थितियों से बचना चाहते हैं और चाहते हैं कि खिलाड़ी केवल खेल पर ही ध्यान केन्द्रीत करें। टीम प्रबंधन सभी खिलाड़ियों को 2 नवंबर से कोलकाता में लगने वाले दो दिवसीय अनुकूलन शिविर के दौरान यह हिदायत देगा।यह भी तय किया गया है कि कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी या क्रिकेट प्रबंधक लालचंद राजपूत ही श्रृंखला के दौरान साक्षात्कार देंगे। जरूरी होने पर मैन ऑफ द मैच या टीम द्वारा तय खिलाड़ी ही मीडिया से चर्चा कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी रत्नाकर शेट्टी भी कोलकाता जाएँगे और खिलाड़ियों को हिदायत देंगे।बोर्ड के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हम सभी खिलाड़ियों को वर्तमान में लागू नियमों को याद दिलाने के लिए पत्र लिखेंगे। सभी खिलाड़ी साक्षात्कार दे रहे हैं और यहाँ तक कि जिन मुद्दों पर उन्हें बात नहीं करनी चाहिए उन पर भी राय दे रहे हैं। हमने इसके खिलाफ गंभीर कदम उठाए हैं और यह अब आगे यह नहीं चलेगा।