Last Modified: दुबई ,
रविवार, 24 जनवरी 2010 (23:28 IST)
बेलाफ करेंगे कोटला मामले की सुनवाई
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को यहाँ माइकल बेलाफ को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नई दिल्ली की फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर एक साल के प्रतिबंध के खिलाफ याचिका की सुनवाई के लिए अपील आयुक्त नियुक्त किया।
आईसीसी ने आज घोषणा की कि माइकल बेलाफ को आईसीसी क्रिकेट महाप्रबंधक और आईसीसी मुख्य रैफरी के फिरोजशाह कोटला पर 2010 दिसंबर के अंत तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं कराने के फैसले के खिलाफ बीसीसीआई की याचिका की सुनवाई के लिए अपील आयुक्त नियुक्त किया।
इसके मुताबिक इस मामले पर आईसीसी की पिच एवं आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी। अब इस पर बयान मामले पर फैसला आने के बाद ही जारी किया जाएगा।
आईसीसी आचार संहिता आयुक्त के अध्यक्ष बेलाफ अनुभवी खेल वकील हैं और खेल पंचाट अदालत के लिए कई बार मध्यस्थ की भूमिका निभा चुके हैं। इससे पहले आईसीसी ने फैसला किया था कि पिछले महीने भारत और श्रीलंका के बीच खतरनाक पिच के कारण वनडे मैच रद्द होने के बाद इस स्टेडियम पर एक साल तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं किया जाएगा। (भाषा)