• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बीसीसीआई के खिलाफ कोर्ट पहुँचे कपिल

कपिल देव
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने दिल्ली उच्च न्यायालय से उनके सहित इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़े अन्य क्रिकेटरों को पेंशन जारी करने के लिए बीसीसीआई को निर्देश देने की अपील की।

बीसीसीआई ने इस मामले में सुनवाई स्थगित करने की माँग की, जिस पर कपिल ने क्रिकेट संस्था पर कानूनी प्रक्रिया में विलंब करने की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया।

यह क्रिकेटर आज उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के समक्ष पेश हुआ, जहाँ बीसीसीआई को उनसे जिरह करना थी। इस क्रिकेटर के बोर्ड पर उनके और आईसीएल के उनके साथियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाया जिस पर जिरह होना थी।

बोर्ड ने हालाँकि सुनवाई स्थगित करने की माँग करते हुए कहा कि मुंबई में हाल में आतंकी हमलों और इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर छाए अनिश्चितता के बादल के कारण उन्हें इस क्रिकेटर से जिरह की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला।

दूसरी तरफ कपिल ने आरोप लगाया कि यह बोर्ड की विलंब करने की रणनीति है, जो देश के लिए योगदान देने वाले पूर्व क्रिकेटरों की जगह इंग्लैंड दौरे को लेकर अधिक चिंतित है।