Last Modified: ढाका (वार्ता) ,
गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (21:09 IST)
बांग्लादेश को नए कोच की तलाश नहीं
बांग्लादेश ने अपनी क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश फिलहाल स्थगित कर दी है और अंतरिम कोच शान विलियम्स को ही सितम्बर में होने वाले पहले ट्वंटी-20 विश्वकप तक यह जिम्मेदारी संभालने के लिए कह दिया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारी अहमद सज्जादुल आलम ने गुरुवार को कहा कि हमने विलियम्स को ट्वंटी-20 विश्वकप तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है, उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश दिसम्बर में न्यूजीलैंड के अपने दौरे से पहले नए कोच का चयन कर लेगा।
पूर्व कोच ऑस्ट्रेलिया के डेव व्हॉटमोर के मई में अनुबंध समाप्त होने के बाद से ही बांग्लादेश नए कोच की तलाश में जुटा है, लेकिन बीसीबी के अंदर भी काफी तेजी से बदलते घटनाक्रम के बाद उसे कोच की खोज फिलहाल स्थगित करनी पड़ी है।
गौरतलब है कि बीसीबी की पूर्व समिति को सरकार ने रविवार को भंग कर दिया था क्योंकि उस समिति के काफी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था। अब मेजर जनरल सिना इब्न जमाली की अगुवाई में 12 सदस्यीय अंतरिम समिति बीसीबी का कार्यभार संभाल रही है।
पूर्व समिति ने ऑस्ट्रेलिया के जैमी सिडोन्स और जान हारमर तथा जिम्बाब्वे के डेव हाटन को कोच पद के लिए शार्टलिस्ट किया था। विलियम्स के कोच बनने के बाद से बांग्लादेश ने श्रीलंका में टेस्ट और वनडे श्रृंखला दोनों 0-3 से गँवाई है।