• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (22:14 IST)

बंगाल में कोचिंग सुविधाओं का अभाव

बंगाल में कोचिंग सुविधाओं का अभाव -
बंगाल के दो पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि पर्याप्त कोचिंग और धन के अभाव के कारण राज्य के प्रतिभावान जूनियर खिलाड़ी सीनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं।

बंगाल के पूर्व स्पिनर उत्पल चटर्जी ने यहां आज एक समारोह में कहा बच्चों का मार्गदर्शन करने वाले कई कोच अयोज्ञ हैं और उन्हें खेल की पूरी समझ भी नहीं है।

बंगाल के पूर्व कप्तान देवांग गाँधी का मानना है कि अन्य राज्यों के मुकाबले बंगाल के क्रिकेटर्स अधिक प्रतिस्पर्धी हैं लेकिन वह बड़े स्तर तक इसलिए नहीं पहुँच पाते क्योंकि यहां कोष की कमी है और इनकी मदद के लिए स्थानीय प्रायोजक आगे नहीं आ रहे।

अल्ट्रा प्लस बालक संघ क्रिकेट स्कूल के एक कार्यक्रम में गाँधी ने कहा बच्चों के साथ मैदान पर समय बिताने की जगह कोच अन्य कामों में व्यस्त रहते है।

हालाँकि उन्हें उम्मीद है कि चीजों में सुधार होगा और युवाओं को पर्याप्त प्रशिक्षण और बुनियादी ढाँचा मिलेगा।