फ्लेचर का बायकॉट का पलटवार
डंकन फ्लेचर के आरोपों पर पलटवार करते हुए इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी जैफ बायकॉट ने कहा कि यह पूर्व कोच अपनी आत्मकथा को बेचने के लिए क्रिकेट के बड़े नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फ्लेचर को कपटी बताते हुए बायकॉट ने कहा कि वह एंड्रयू फ्लिंटॉफ जैसे खिलाड़ी और इयान बॉथम पर फ्लेचर के लगाए गए आरोपों से हैरान नहीं हैं क्योंकि यह अपनी किताब 'बिहांइड द शेड्स' को बेचने की उनकी विपणन रणनीति हो सकती है। इस किताब में फ्लेचर ने तीन खिलाड़ियों पर आरोप लगाए हैं। बायकॉट ने कहा कि मुझे इसकी उम्मीद थी। मुझे उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के नामी क्रिकेटरों का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इससे ही वह अपनी किताब बेच सकते हैं। बायकॉट के मुताबिक डंकन फ्लेचर की किताब को कौन पढ़ना चाहेगा, जब तक इसमें इयान बॉथम, मेरे और एंड्रयू फ्लिंट्रॉफ जैसे नामों का जिक्र नहीं होगा। उन्होंने कहा वह एक रंग में भंग डालने वाले व्यक्ति हैं। मैंने जो भी उनकी किताब में पढ़ा है, उसके हिसाब से यह एक बेकार किताब है।