Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
सोमवार, 29 अक्टूबर 2007 (21:05 IST)
फीड बाँटनी होगी निम्बस को
निम्बस स्पोर्ट्स से भारत पाक टेस्ट मैचों के सीधे प्रसारण की साझेदारी करने में असफल होने के बाद सरकार ने अधिसूचना जारी की है कि कानून के तहत उसे अनिवार्य रूप से दूरदर्शन से इस पूरी टेस्ट श्रृंखला के लाइव फीड बाँटनी होगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले एक महीने से निम्बस को इस पर चर्चा करने के लिए कई संदेश भेजने के बाद भी प्रसार भारती को इस खेल प्रसारणकर्ता से कोई जवाब नहीं मिला।
भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरू होने में केवल हफ्ते भर का समय बचा है। पहला वनडे मैच पाँच नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
इस अधिकारी ने कहा हमने निम्बस को लाइव फीड बाँटने और टेस्ट श्रृंखला के विपणन के संबंध में चर्चा करने के लिए कई निमंत्रण भेजे। अब कुछ ही दिन बचे हैं और उनका कोई जवाब नहीं आया है।
उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि वे इसमें ज्यादा से ज्यादा देरी करना चाहते हैं। इस महीने के शुरू में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जनता की दिलचस्पी वाले उन सभी आधिकारिक वनडे और ट्वेंटी-20 मैचों की लाइव फीड बाँटने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी।
खेल प्रसारण सिग्नल कानून 2007 के तहत इसकी फीड बाँटनी अनिवार्य होगी। अगर ऐसा नहीं होता तो चैनल पर जुर्माना हो सकता है या फिर उसके प्रसारण पर रोक लगाई जा सकती है।