Last Modified: लाहौर ,
रविवार, 11 दिसंबर 2011 (19:09 IST)
फाउंटेन को कोच बनाने का इच्छुक है पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे श्रृंखला से पहले जूलियन फाउंटेन को क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए जल्द से जल्द बोर्ड से जोड़ना चाहता है लेकिन उन्हें दी जाने वाली राशि का मुद्दा अभी नहीं सुलझा है।
बोर्ड के सूत्र ने कहा पाकिस्तान टीम प्रबंधन में शामिल कप्तान मिस्बाह उल हक, कोच मोहसिन खान ने बोर्ड को कहा है कि क्षेत्ररक्षण कोच को जल्द से जल्द नियुक्त कर टीम से जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि क्षेत्ररक्षण विभाग में सुधार की जरूरत है।
वहीं बोर्ड अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट और एक दिवसीय श्रृंखला के लिए संयुक्त अरब अमीरात में पिचों की तैयारियों को देखने के लिए अपने क्यूरेटर को वहां भेजेगा। (भाषा)