• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फड़के जीसीए के अध्यक्ष निर्वाचित

फड़के जीसीए के अध्यक्ष निर्वाचित -
FILE
विनोद फड़के को गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) का अध्यक्ष चुन लिया गया है। उन्होंने शशिकांत सरदेसाई को बड़े अंतर से हराया।

कुल 110 क्लबों में से 98 ने मतदान में भाग लिया। इनमें से फड़के को 96 मत मिले, जबकि सरदेसाई को केवल दो मत हासिल हुए। फड़के पैनल के जिन 15 सदस्यों ने प्रबंध समिति के पदों के लिए चुनाव लड़ा था सभी जीत दर्ज करने में सफल रहे। (भाषा)