• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पेन की अँगुली टूटी, सिरीज से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को उस वक्त करारा झटका लगा, जब उसके विकेटकीपर टिम पेन अँगुली टूट जाने की वजह से भारत-आस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए। पेन की अँगुली में हुए सिरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में टूट गई।

मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीम की एक अँगुली टूट गई है। वे वापस घर लौट रहे हैं और हमने उनकी जगह किसी को टीम में शामिल करने की बाबत कोई फैसला नहीं लिया है। दिल्ली में होने वाले अगले मैच के लिए किसी को टीम में शामिल किया जाएगा।