• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पीसीबी ने मिस्बाह को खेलने से रोका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मिस्बाह उल हक घरेलू क्रिकेट
FILE
राष्ट्रीय टीम से बाहर करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अब मिस्बाह उल हक पर बांग्लादेश में खेलने पर बंदिश लगा दी और उश्रको यह सलाह भी दी कि वे अपना ध्यान घरेलू क्रिकेट पर लगाएँ।

मिस्बाह को बांग्लादेश की टीम के लिए सीमित ओवर के मुकाबले में खेलने का प्रस्ताव मिला था और इसके लिए उन्होंने पीसीबी से अनुमति माँगी थी।

मिस्बाह ने कहा कि उन्हें इस बारे में बोर्ड से कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पीसीबी ने मिस्बाह को जवाब देने के बजाय उन्हें कायदे आजम ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी है।

राष्ट्रीय टीम से निकाले जाने के बाद मिस्बाह ने घरेलू टूर्नामेंट में दोहरा शतक जमाकर करारा जबाब दिया था। मिस्बाह ने कहा कि वे राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।