पीसीबी की सजा सही दिशा में कदम:अफरीदी
पाकिस्तानी ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी भले ही देश के क्रिकेट बोर्ड से सजा पाने वाले सात खिलाड़ियों में शुमार हो लेकिन उन्होंने इस फैसले को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है।अफरीदी को गेंद से छेड़खानी के मामले में पीसीबी ने 30 लाख जुर्माना और छह महीने प्रोबेशन की सजा सुनाई है। अफरीदी का मानना है कि यदि टीम के भीतर कुछ पक रहा था तो अधिकारियों ने कड़ा रूख अपनाकर सही कदम उठाया है।उन्होंने कहा कि अधिकारियों और खिलाड़ियों ने जाँच समिति के सामने अपनी शिकायतें रखी है, लिहाजा मुझे लगता है कि कुछ संदिग्ध था। बोर्ड किसी आधार के बिना ऐसा कदम नहीं उठा सकता। अफरीदी ने कहा बोर्ड सबूतों का खुलासा नहीं करना चाहता लेकिन उसने मिसाल पेश की है। मुझे लगता है कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। यह पूछने पर कि क्या बोर्ड के पास पुख्ता सबूत थे? उन्होंने कहा कि जरूर कुछ सबूत तो रहे होंगे अन्यथा मोहम्मद युसूफ, यूनुस खान, राना नावेद या शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों को यूँ ही बाहर नहीं किया जाता। (भाषा)