Last Updated :राजकोट (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)
'पान पराग' के लिए बीसीसीआई का नोटिस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोठारी प्रोडक्ट लिमिटेड को अपने विज्ञापन 'पान पराग' में भारतीय क्रिकेटरों के हाल के मैचों के फोटोग्राफ और फुटेज का उपयोग करने पर कानूनी नोटिस भेजा है।
बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने कहा बोर्ड ने कोठारी लिमिटेड को इसके 'पान पराग' के विज्ञापन में अनाधिकृत तौर पर भारतीय क्रिकेटरों के फोटोग्राफ और फुटेज के इस्तेमाल पर कानूनी नोटिस भेजा है।