बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , मंगलवार, 26 जनवरी 2010 (16:46 IST)

पाक खिलाड़ियों की प्रबंधन कंपनी को उम्मीद

पाकिस्तानी क्रिकेटर
कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाली खेल प्रबंधन कंपनी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में उनके क्रिकेटरों के अनदेखी के बावजूद खिलाड़ी फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से खेल सकते हैं।

कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें भारत में मौजूद दोस्तों से संकेत मिले हैं कि नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा खिलाड़ियों के अपमान से पाकिस्तान में हुई प्रतिक्रिया से आईपीएल काफी हैरान है।

भारत के गृह मंत्री पी. चिदंबरम और बॉलीवुड स्टार तथा कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने कहा कि नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए था।

पोर्टफोलियो वर्ल्ड कंपनी के सलमान अहमद ने कहा ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आईपीएल आयुक्त ललित मोदी फ्रेंचाइजी टीमों में इनके लिए जगह बना सकते हैं और इस सत्र में भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लिया जा सकता है।

आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि वह खिलाड़ियों की नीलामी से संबंधित विवाद को निपटाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे क्योंकि फ्रेंचाइजी टीमें अब भी स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ले सकती हैं। (भाषा)